शिक्षा

बागली में बीपीएमयू की बैठक आयोजित

Share

 

शैक्षणिक क्षेत्र में दक्षता और सफलता अर्जित करने पर जोर

बागली (हीरालाल गोस्वामी)। अनुभाग क्षेत्र बागली के समस्त संकुल प्राचार्य, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी एवं जनशिक्षकों की बीपीएमयू बैठक शुक्रवार को सांदीपनि विद्यालय सभा कक्ष, बागली में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवम यादव ने की।

बैठक में बीईओ एनपी सिंह, बीआरसी कय्यूम खां बनारसी, सीएम राइज प्राचार्य एवं जन शिक्षा केंद्र प्रभारी सोनिया वर्मा, प्राचार्य प्रकाशचंद्र डाबी, सहजकर्ता योगेश तिवारी, बीएसी आशीष सिसोदिया, प्रफुल्ल द्विवेदी तथा नोडल प्रौढ़ शिक्षा सुभाष मालवीय सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

एसडीएम श्री यादव ने कहा कि शैक्षणिक क्षेत्र में दक्षता और सफलता अर्जित करना प्राथमिकता है। इसके लिए शासकीय दायित्वों के साथ-साथ नैतिक दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करना होगा। उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को ऑनलाइन पोर्टल 3.0, यू-डाइस, साइकिल वितरण, पाठ्यपुस्तक प्राप्ति एवं वितरण तथा छात्रवृत्ति संबंधी कार्य दो दिवस में शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही भविष्य में सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने पर बल दिया।

बैठक में बीआरसी बनारसी ने इस माह एवं गत माह की मेंटरिंग, चाइल्ड ट्रैकिंग, ट्रांजैक्शन लॉस, 3.0 और यू-डाइस एंट्री का जन शिक्षा केंद्रवार पीपीटी के माध्यम से विश्लेषण प्रस्तुत किया। कमजोर प्रदर्शन वाले क्षेत्रों में और मेहनत करने की बात कही गई।

निपुण कॉर्डिनेटर सुश्री विश्वांगी ने जुलाई-अगस्त माह की एफ.एल.एन. जानकारी दी। वहीं नोडल संकुल सह-समन्वयक वारिस अली ने जन शिक्षा केंद्रवार पंजीयन डाटा प्रस्तुत किया। एमआरसी प्रफुल्ल द्विवेदी ने सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के आंकड़े और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला।

शिक्षक संदर्शिका एवं प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय शैक्षिक संवाद की जानकारी योगेश तिवारी व बीएससी आशीष सिसोदिया ने दी। पीपीटी प्रदर्शन कंप्यूटर ऑपरेटर अलकेश पाटीदार ने किया। बैठक का संचालन योगेश तिवारी तथा आभार प्राचार्य प्रकाशचंद्र डाबी ने व्यक्त किया।

Back to top button