झांकी मार्ग का मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में बिजली कंपनी द्वारा शहर के प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन झांकी चल समारोह की सात किमी मार्ग पर विशेष तैयारी की जा रही है।
एक ओर जहां तार, केबल के पर्याप्त ऊंचाई पर किया जा रहा है, वहीं ट्रांसफार्मरों के आसपास भी सुरक्षित माहौल तैयार किया जा रहा है। ग्रिडों का मेंटेनेंस भी किया गया हैं। 6 सितंबर के इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए बजाजखाना स्थित 33/11 केवी ग्रिड पर अस्थायी बिजली कंट्रोल रूम तैयार होगा। वहीं आयोजन को लेकर 30 इंजीनियर भी सेवाएं देंगे।
इसी क्रम में इंदौर क्षेत्र के मुख्य अभियंता कामेश श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता डीके गाठे ने मंगलवार को राजबाड़ा समेत अन्य स्थानों का भ्रमण कर झांकी मार्ग पर विद्युत व सुरक्षात्मक व्यवस्था का निरीक्षण किया। उच्चदाब और जोन प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।



