क्राइम

ऑपरेशन प्रहार की बड़ी सफलता: देवास पुलिस ने 920 ग्राम गांजा के साथ तस्कर को दबोचा

Share

 

देवास। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत खातेगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को 920 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” की शुरुआत की गई है। इसके तहत लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुख्यात अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर 15 नवंबर से लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में 16 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पास सन्नौद रोड खातेगांव पर एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लिये खड़ा है। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान तिवड़िया बायपास पहुंची एवं घेराबंदी कर बलराम मीणा उम्र 35 साल निवासी यादव मोहल्ला खातेगांव को पकड़ा, जिसके पास से 920 ग्राम गांजा कीमत लगभग 11,000 रुपये का जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 NDPS Act का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट, उनि नरेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रआर सुनील प्रजापति, आर श्याम उपाध्याय, आनंद जाट, सैनिक मनीष बाथौले, चालक प्रआर रविन्द्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही।

Back to top button