बकाया करदाता अपने करों का भुगतान कर शहर विकास में सहभागी बने – महापौर

देवास। नगर निगम सीमा क्षेत्र के बकाया संपत्ति कर एवं जलकर दाताओं के लिए खुशखबरी है। आगामी 13 सितंबर, शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में करदाताओं को विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर जो भी नागरिक अपने बकाया कर जमा करेंगे, उन्हें सरचार्ज (अधिभार) में नियमानुसार छूट का लाभ दिया जाएगा।
महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि शहर के विकास में प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। निगम सीमा क्षेत्र के बकाया करदाताओं के लिए लोक अदालत सुनहरा अवसर है, जहां वे न केवल अपना कर चुकता कर सकते हैं बल्कि नियमानुसार छूट का लाभ भी उठा सकते हैं। महापौर ने बताया, कि निगम कार्यालय में कर जमा करने आने वाले नागरिकों के लिए बैठने और पीने के पानी की उचित व्यवस्था की गई है। महापौर ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा, निगम क्षेत्र के सभी करदाता इस अवसर का लाभ उठाकर अपने बकाया संपत्ति कर एवं जलकर अवश्य जमा करें। छूट का लाभ लेने के साथ-साथ शहर के विकास में सहभागी बनना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
इन स्थानों पर लगेंगे शिविर
करदाताओं की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। इनमें निगम कार्यालय, न्यायालय परिसर, जवाहर चौक स्थित विक्रमसभा भवन तथा उज्जैन रोड स्थित इटावा बस स्टेण्ड प्रमुख हैं। इन शिविरों में कर जमा करने की प्रक्रिया सरल और सुगम रहेगी।
समय-सारणी इस प्रकार रहेगी:
- न्यायालय परिसर: सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
- निगम कार्यालय: सुबह 9 बजे से कार्यालय समय समाप्ति तक



