भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का अनशन छठवें दिन भी जारी रहा

– किसानों की हालत बिगड़ी
कन्नौद (आशिक माचिया)। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराजसिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत देवास जिले की कन्नौद तहसील के ग्राम कलवार में इंदौर-बुधनी रेल लाइन परियोजना में उपजाऊ भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का अनशन छठवें दिन भी जारी रहा।
अनशन करने वाले किसान रवि मीणा, मुंशी पठान, रामहेत सीरा, भूरू पठान, लेखराज झाला, संतोष छानवाल हैं। लगातार छह दिन से भूखे बैठे हैं। धरना प्रदर्शन एवं किसान अनशन को आज आसपास के जुड़े हुए गांवों के किसानों का समर्थन प्राप्त हुआ। क्षेत्रीय विधानसभा, लोकसभा के अन्य गांव से युवा, बुजुर्ग, महिला किसानों ने समूह बनाकर नारेबाजी के साथ समर्थन दिया।
सैकड़ों किसान धरना व अनशन स्थल पर पहुंचे।
अनशनरत छह में से चार किसान रामहेत मीणा, लेखराज झाला, मुंशी पठान, भूरू पठान को स्वास्थ्य समस्या हुई। देर रात घबराहट, बुखार, सरदर्द, पेटदर्द की समस्या हुई। बीएमओ लोकेश मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। किसानों की बीपी, शुगर जांच के बाद उपचार किया।
क्रमिक भूख हड़ताल करने वाले किसानों को भी स्वास्थ्य समस्या हो रही है। छठवें दिन शाम दो किसानों को घबराहट व सीने में दर्द होने पर चिकित्सा विभाग की टीम आई। प्रारंभिक जांच के बाद अनशन पर बैठे किसान भूरू पठान व लेखराज झाला को इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस से कन्नौद हॉस्पिटल भेजा।
साथ ही अनशन स्थल पर आज क्षेत्र के कई वरिष्ठ विचारक व ग्राम सरपंच धरना स्थल पर पहुंचे। ग्राम सुंद्रेल से सरपंच गिरधर पटाक, ग्राम खल के निर्विरोध सरपंच विष्णु चंदवाड़ा मीणा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसानों के साथ हैं। हम आज उपस्थित हुए हैं और हम वादा करते हैं कि जब भी किसानों को जरूरत पड़ेगी आपकी मदद के लिए एक आवाज पर खड़े हो जाएंगे। किसानों की लडाई पुरजोर तरीके से लड़ी जाएगी। हम पूर्वजों की जमीन अधिकारियों की अनदेखी व लापरवाही से जाते हुए इस तरह नहीं देख सकते।
क्षेत्रीय कांग्रेस नेता दीपक पंचोली ने अनशन स्थल पर आकर किसानों को समर्थन दिया एवं पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव से फोन पर किसानों की बात कराई। अरुण यादव ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील व राज्यसभा सांसद विवेक तंखा एवं अपने वरिष्ठ पार्टीगण से किसानों के हक में जो किया जा सकता है उसके लिए पुरजोर प्रयास करेंगे यह भरोसा दिलाया।
आज अनशन पर बैठे किसानों का साथ देते हुए अन्य किसान भी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे जिनमें पूजा मीणा, मनीषा मीणा, लक्ष्मीबाई, गीताबाईं, शीबा बी, हसीना बी, रामेश्वर सीरा, नंदलाल जोनवाल, ओमप्रकाश डेचरवाल, अंकित मुराडिया, कपिल जोनवाल, आनंद सीरा आदि शामिल रहे। धरना अनशन स्थल पर कलवार घाट से कालापाठा घाट के सैकड़ों महिला, बच्चे, पुरुष सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।



