इंदौर

पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी के टेस्टिंग लैब को 2029 तक की NABL मान्यता

Share

 

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की पोलोग्राउंड इंदौर स्थित ट्रांसफार्मर, केबल, तार की टेस्टिंग करने वाली अत्याधुनिक लैब को नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फार टेस्टिंग एंड कॉलिब्रेशन लेबोरेटरीज (NABL) की वर्ष 2029 तक की मान्यता मिल गई है।

यह कंपनी की आत्मनिर्भरता एवं विद्युत सामग्री की गुणवत्ता मापन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। सामग्री की यहीं अत्याधुनिक एवं स्वचलित टेस्टिंग प्रणाली से जांच करने से कंपनी का एक ओर शुल्क बचेगा, वहीं समय की भी बचत होगी। सभी कार्य समय पर होने से बिजली कंपनी के कार्य तेजी से होने से उपभोक्ता संतुष्टि में भी बढ़ोतरी होगी।

कंपनी की लेब को NABL मान्यता मिलने पर लेब के अधिकारियों ने प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह को प्रमाण पत्र सौपा। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, संयुक्त सचिव संजय मालवीय, अधीक्षण यंत्री सीए ठकार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button