उज्जैन। अवन्तिका सेवा न्यास द्वारा १५ मई २०२२ रविवार को स्थानीय पीर मत्स्येन्द्रनाथ समाधि स्थल पर सायं साढ़े चार बजे भर्तृहरि स्मरण प्रसंग संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
न्यास के अध्यक्ष नरेश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में योगीपीर रामनाथ जी महाराज भर्तृहरि गुफा मठाधीश, बालयोगी उमेशनाथ जी, पं. आनंदशंकर व्यास आशीर्वचन प्रदान करेंगे। संगोष्ठी के वक्ता डा. भगवतीलाल राजपुरोहित, डा. शैलेन्द्र कुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाष उपाध्याय उपाध्यक्ष म.प्र. जन अभियान परिषद राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त होंगे। विशेष अतिथि पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार होंगे एवं वरिष्ठ पत्रकार क्रान्तिकुमार वैद्य कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रधार डा. राजेश रावल ‘सुशील’ होंगे।
आपने बताया कि, भर्तृहरि स्मरण प्रसंग, सन् १९७८ से लगातार अनेक वर्षों तक मनाया जाता रहा, किन्तु बाद में यह आयोजन अवरूद्ध हो गया था। जो अब अवन्तिका सेवा न्यास द्वारा पुन: आयोजित किया जा रहा है।
Leave a Reply