– आगामी रणनीति तैयार कर फिर करेंगे आंदोलन
देवास। कडक़ती धूप में टैंट के नीचे 12 दिनों तक हड़ताल करने के बाद 19 मई को मप्र सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के कर्मचारी दो सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल पहुंचे। कर्मचारियों में एक आस थी, कि मप्र सरकार हमारे हित में कुछ फैसला लेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। निराशा साथ लिए सहकारी कर्मचारी अपने-अपने गंतव्य को लौट आए।
जिलाध्यक्ष जवालसिंह ठाकुर ने बताया, कि प्रदेशभर से करीब 6 हजार एवं देवास जिले से 500 से अधिक सहकारी कर्मचारी भोपाल पहुंचे। संघ के निर्णय अनुसार सभी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंपना था। इस दौरान भोपाल में सहकारी कर्मचारियों से मुख्यमंत्री मिलने नहीं पहुंचे और ना ही सहकारिता मंत्री को भेजा। भोपाल में प्रशासन ने इतनी पुलिस फोर्स लगा रखी थी, कि कर्मचारी मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचे तो कैसे पहुंचे।
संघ के पदाधिकारियों ने सहकारिता मंत्री से फोन कर चर्चा करना भी चाही, लेकिन मंत्रीजी का फोन बंद होने से बातचीत नहीं हो सकी। प्रदेशभर के सहकारी कर्मचारी बिना किसी निर्णय के निराश होकर भोपाल से अपने गंतव्य को लौट आए। जिलाध्यक्ष ठाकुर ने बताया, कि हमें 19 मई तक हड़ताल का आदेश था, इसलिए 20 मई से सभी कर्मचारी काम पर लौट गए।
मांग को लेकर प्रदेश नेतृत्व द्वारा शीघ्र ही बैठक आयोजित कर आगामी आंदोलन व प्रदर्शन की रूपरेखा बनाई जाएगी।
Leave a Reply