• Wed. Aug 13th, 2025

    संत शिरोमणि भिखारी दास महाराज का जन्मोत्सव मनाया

    ByNews Desk

    Apr 9, 2023
    Share

    टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। संत भिखारी दास सेवा समिति द्वारा श्री भिखारी दास महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम मां दुर्गा माता मंदिर देवली से निशान कलश यात्रा के रूप भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में श्री सिंगाजी भजन मंडली आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने संत भिखारी दास महाराज की पूजा की एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके पश्चात समाधि स्थल रणायल कला पर निशान चढ़ाया गया व प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से राजेश धाकड़, विधायक प्रतिनिधि जगदीश पटेल, भेरूलाल अटारिया, महेंद्रसिंह तालोद, बनेसिंह अस्ताया, विक्रम अभय, गोविंद पटेल द्वारा भी जुलूस का स्वागत किया गया।

    आयोजन समिति के जगन्नाथ परमार, राजाराम परमार, विक्रमसिंह बामनिया, रविंद्र परिहार, छितुलाल मालवीय, दिलीप मालवीय, देवीसिंह चौहान, मुकेश धारूखेडी, डॉ. अनिल राव, कैलाश मालवीय, तेजसिंह ट्रेलर, छतरसिंह बामनिया, योगेंद्र सोलंकी, राजकुमार नागदिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *