धर्म-अध्यात्म

पंचमुखी सरकार निकलेंगे नगर भ्रमण पर

– 31 मार्च से चल रहा है 15 कुंडीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ

देवास। परम पूज्य गरुड़ दास जी महाराज ध्यान साधना एवं सेवा न्यास के तत्वाधान में पंचमुखी धाम आगरोद में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के छठवें दिन बुधवार 5 अप्रैल को शाम 4 बजे से श्री पंचमुखी सरकार नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे।
ज्ञात रहे विगत 31 मार्च दशहरे से पंचमुखी धाम आगरोद में भव्य 15 कुंडीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ चल रहा है। इसमें 31 यजमान आहुति देने के लिए बैठे हैं। अब तक 300000 आहुतियां दी जा चुकी है। क्षेत्र की माताएं, बहने बड़ी संख्या में यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर धर्मलाभ ले रहे हैं। 31 मार्च से ही पंचमुखी धाम क्षेत्र में कथावाचक अशोक चक्रधारी के मुखारविंद से प्रतिदिन श्री रुक्मणी मंगल कथा एवं नानी बाई का मायरा शाम 7 से रात्रि 9:30 बजे तक चल रहा है। इसमें हजारों की संख्या में भक्तगण कथा का आनंद ले रहे हैं। कथावाचक अशोक चक्रधारी मालवी भाषा में बहुत सुंदर ढंग से नानीबाई का मायरा कथा प्रस्तुत कर रहे हैं। कथा के पश्चात प्रतिदिन होने वाले भंडारे में हजारों भक्त प्रसाद पा रहे हैं। 5 अप्रैल को निकलने वाले पंचमुखी सरकार के नगर भ्रमण जुलूस में उज्जैन से आद्यशक्ति अखाड़े के कलाकार अपनी कलाबाजी दिखाएंगे। साथ ही गावड़ी एवं आगरोद के अखाड़े भी जुलूस के साथ चलेंगे। जगह-जगह स्वागत एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है। जुलूस में साधु-संत भी शामिल रहेंगे।


नेवरी, बझेपुर, जलालखेड़ी, सिलौटी, मोचीखेड़ी, बगाना, बरखेड़ा, निजामडी, लसुड़िया, अकालिया, सुतार खेड़ा, इलास खेड़ी, सिंन्दनी, कवडी, कोलुखेडी, नरखेडी, सोंडा, निकलन, रालामंडल, मांगरोला, विज्ञयागंज मंडी, दतोत्तर एवं आगरोद ग्राम के समस्त नागरिकों ने इस महा धार्मिक आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है। यह जानकारी प्रचार प्रमुख वासुदेव परमार ने दी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button