नेहरू युवा केंद्र देवास में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक के लिए वेबसाइट पर करें आवेदन

Posted by

Share

देवास। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की राष्ट्रीय युवा कोर योजना में नेहरू युवा केंद्र देवास में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों की तैनाती की जाएगी। इच्छुक युवा संगठन की वेबसाइट nyks.nic.in पर जाकर 24 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत 1 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष आयु समूह के गैर छात्र युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को कम से कम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उच्च शिक्षित एवं कम्प्यूटर पर कार्यसाधक ज्ञान रखने वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट nyks.nic.in पर विजिट या कार्यालय नेहरू युवा केंद्र एचआईजी 30 विजयनगर देवास में संपर्क कर सकते हैं।
युवा जिस विकासखंड के लिए आवेदन करना चाहता है, उसी विकासखंड का मूल निवासी होना चाहिए। प्राप्त आवेदनों में से पात्र उम्मीदवारों का चयन गठित समिति करेगी। यह कोई नियमित शासकीय सेवा नहीं है, स्वयंसेवक के रूप में यह तैनाती केवल 1 वर्ष (1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024) के लिए होगी, जिसे अधिकतम एक और वर्ष के लिए विस्तारित किया जा सकता है। तैनाती के दौरान चयनित युवाओं को समस्त भत्तों सहित 5 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
चयनित युवाओं को नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण सत्रों में शामिल होना होगा और तैनाती अवधि के दौरान नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा सौंपे गए कार्यों को संपन्न कराना होगा। स्वयंसेवक के रूप में पर्याप्त समय देना होता है अतः नियमित विद्यार्थी आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *