आपका शहरधर्म-अध्यात्म
पूर्व जिलाधीश अग्रवाल ने सपत्नीक मां चामुंडा व तुलजा भवानी की पूजा अर्चना की

देवास। निरंतर 5 वर्षों से नवरात्रि में फूल बंगला सजाने वाले पूर्व जिलाधीश महेशकुमार अग्रवाल ने देवास प्रवास के दौरान सपत्नीक मां चामुंडा व मां तुलजा भवानी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मां चामुंडा सेवा समिति ने रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में श्री अग्रवाल का मां की चुनरी ओढ़ाकर वह पुष्प मालाओं से स्वागत किया। श्री जलोदिया ने बताया के पूर्व जिलाधीश श्री अग्रवाल का टेकरी के सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण व विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ऐसे सुलझे हुए लगनशील प्रशासनिक अधिकारी विरले ही होते हैं, जो अपनी कार्यकुशलता से विकास के नए आयाम स्थापित करते हैं। इस अवसर पर नरेंद्र मिश्रा, प्रदीप लाठी, उमेदसिंह राठौड़, इंदरसिंह गौड़, शशिकांत गुप्ता, नारायण व्यास, दिनेश सांवलिया आदि उपस्थित थे।



