आपका शहरप्रशासनिक

नगरीय निकायों में अनियमितता के संबंध में कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए प्रेषित किया पत्र

देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने नगरीय निकाय (लोहारदा, कांटाफोड़, सतवास) में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता मिशन व अन्य मद की राशि में की गई अनियमितता के संबंध में कार्रवाई करने के लिए आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल तथा पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त व आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए पत्र प्रेषित किया है, साथ ही निर्देशित किया कि निकायों में भी इस प्रकार की जांच की जाए ताकि शासकीय राशि का दुरूपयोग रोककर वास्तविक हितग्राहियों को लाभ दिया जा सके।

परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण देवास ने बताया कि देवास जिले के नगरीय निकाय (लोहारदा, कांटाफोड़, सतवास) में प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छता मिशन व अन्य मद की राशि में की गई अनियमितता के संबंध में कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कन्नौद व परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण देवास के माध्यम से जांच करवाई गई। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि नगर परिषद लोहारदा, सतवास एवं कांटाफोड़ में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को दी जाने वाली राशि हितग्राही को ना दी जाकर बिना सक्षम अनुमति के विभिन्न कार्यों की सामग्री क्रय के भुगतान में व्यय की गई। साथ ही स्वच्छता मिशन की राशि व एनएसकेएफडीसी से प्राप्त राशि का भी बिना सक्षम स्वीकृति के अन्य कार्य सामग्री खरीदी में व्यय किया गया। जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि उक्त तीनों निकायों में उक्त अनियमितता व नियम विरूद्ध व्यय के कोई दस्तावेज/अभिलेख भी उपलब्ध नहीं है। ऐसी ही स्थिति निकाय निधि से खर्च किए गए प्रकरणों की है जिसका कोई विवरण, नस्ती, बिल, व्हाउचर निकाय कार्यालय में उपलब्ध नहीं होना पाया गया। उक्त तीनों निकायों में अनियमित व्यय व अभिलेखों का न होना गंभीर गबन व राशि के दुरूपयोग को दर्शाता है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button