शिक्षा

विद्यार्थियों के विदाई समारोह में स्मार्ट टीवी भेंट किया

Share

बेहरी। गत दिवस शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिड़गांव (बेहरी) में कक्षा पांचवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह ग्राम बेहरी के सरपंच हुकुमसिंह बछानिया, उपसरपंच एवं पत्रकार लखन दांगी, अभिभाषक महेंद्र पाटीदार, संतोष यादव, प्रवीण यादव, सचिन नाहर, शिक्षक सीताराम राठौर, ओमप्रकाश यादव, देवकरण चौहान, राजेंद्र बैरागी आदि की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर महेंद्र पाटीदार ने विद्यालय को 32 इंच एलईडी टीवी भेंट की। सचिन नाहर अभिभाषक एवं चंद्रकला पाटीदार द्वारा एक-एक पंखा विद्यालय को भेंट किया गया।
संस्था के प्रधानाध्यापक द्वारा कक्षा पांचवीं के सभी 18 बच्चों को कंपास, पेन एवं नवोदय की तैयारी के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पुस्तिका भेंट की गई। उक्त समारोह में अतिथियों का श्रीफल व पुष्पमाला से सम्मान किया गया। सरपंच को विद्यालय में दो ही कक्ष होने एवं छात्र संख्या (134) ज्यादा होने से अवगत कराया गया। उन्होंने पंचायत निधि से टिनशेड निर्माण हेतु राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
उपसरपंच दांगी एवं समस्त अतिथियों ने प्रधानाध्यापक बी. योगेश तिवारी द्वारा बाउंड्रीवाल के अभाव में तार फेंसिंग किए जाने की प्रशंसा की। संस्था प्रधान द्वारा विद्यालय में विद्युत समस्या से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष विद्युत कंपनी को आवेदन दिया गया था, लेकिन आज तक विद्युत संयोजन नहीं किया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल योजना के तहत पुनः विद्युत कंपनी बागली को 20 फरवरी को विद्युत संयोजन हेतु आवेदन दे दिया गया है। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि ठेठ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय के शिक्षकगण संसाधनों के अभाव में भी अथक परिश्रम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात वनदेवता को भोग लगाकर समस्त अतिथिगणों, छात्र-छात्राओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
संचालन बी. योगेश तिवारी ने किया एवं आभार शिक्षिका चंद्रकला पाटीदार ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button