पुण्य भूमि भारत में मनुष्य होना भाग्य की बात, परंतु शिक्षक होना सौभाग्य की बात

Posted by

Share

कन्नौद (आशिक माचिया)। पुण्य भूमि भारत में मनुष्य होना भाग्य की बात है, परंतु शिक्षक होना सौभाग्य की बात है।
उक्त विचार आशीर्वाद हायर सेकेण्डरी स्कूल, ननासा में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों व आशीर्वाद परिवार के सदस्यों के सम्मान समारोह में राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास ने व्यक्त किए। उक्त आयोजन की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत कन्नौद के सीईओ लाखनसिंह सिसौदिया, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ओमप्रकाश उपाध्याय, कन्नौद बीआरसी रामकुमार बागड़ी, विशेष अतिथि के रूप में कन्या शाला कन्नौद संकुल प्रभारी रामभरोस परमार, उत्कृष्ट विद्यालय कन्नौद प्रभारी लखनसिंह सोलंकी, रिटायर्ड शिक्षक रघुवीरसिंह राठौड़, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ उपस्थित थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन किया गया। अतिथियों के सम्मान के साथ ही क्षेत्र के शासकीय विभाग के 50 कर्मठ शिक्षकों व आशीर्वाद परिवार के 50 समर्पित शिक्षकों, कर्मचारियों का विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मान किया गया। जनगणना में राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रपन्न कचौले व प्राथमिक विद्यालय रेहटी में नवाचार कर राज्य शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित हरिप्रसाद कुंडल को उनके श्रेष्ठ कार्य हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ ने कहा इस तरह के आयोजन शासकीय विभाग और अशासकीय विभाग में समन्वय स्थापित करतें है। बीआरसी ने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताया। आयोजन के माध्यम से अन्य सभी अथितियों ने अपने अनछुए अनुभवों को सभी शिक्षकों के बीच में रखकर सभी को प्रेरित किया। विद्यालय के शिक्षक संतोष जाट , शिक्षिका पूजा लोवंशी व बुलबुल शर्मा ने विद्यालय की मूल भावना और उद्देश्य सभी के बीच में रखे। सभी अतिथियों का अभिनंदन संचालक संतोष कचौले ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामकुमार कचौले ने किया। कवि एवं शिक्षक राकेश कुंडल ने कविता ‘शिक्षक का सौभाग्य’ से सभी को अपने कर्तव्य के प्रति सचेत किया। आभार प्रपन्न कचौले ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *