• Wed. Apr 23rd, 2025

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने उत्साह के साथ मनाया हिंदू नववर्ष

ByNews Desk

Apr 2, 2022
Share

देवास। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने हिंदू नववर्ष हर्षोलाष के साथ मनाया। सभी सनातनियों की ओर से सयाजी द्वार सहित विभिन्न चौराहों पर गुजरने वाले राहगीरों को रोक- रोककर मंगल तिलक लगाकर लड्डू से मुंह मीठा कराया गया। जिसमें प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष मनोहर पमनानी, जिला उपाध्यक्ष जसवंतसिंह राजपूत, जिला मंत्री संदीप चौबे, जिला कोषाध्यक्ष विजय पांचाल, राजेंद्र संघवी, अभिषेक माली, प्रवीण सोनी, अभिजीतसिंह ठाकुर, रवि सूर्यवंशी, नगर अध्यक्ष, आकाश बड़ौला, गोपाल यादव, जसवंतसिंह चावड़ा, निलेश योगी, संदीप शुक्ला आदि ने मनाया। प्रमुख रूप से सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, भजन सम्राट द्वारका मंत्री और बजरंग दल विभाग संयोजक रामबाबू बैरागी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मंत्री संदीप चौबे ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *