देवास जॉब पोर्टल पर रोजगार के लिए विभिन्न कंपनी में 1658 रिक्त पद उपलब्ध

देवास। जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में “देवास जॉब पोर्टल” बनाया है। इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार मिल रहा है।
अभी तक 5037 युवकों द्वारा देवास जॉब पोर्टल पर पंजीयन कर अपनी योग्यता अनुसार रिज्यूम बनाए गए हैं। इच्छुक शिक्षित युवक “देवास जॉब पोर्टल पर अपना पंजीयन करवाने हेतु क्यू कोड को स्कैन कर URL:
https://checkout.yrcart.com/job_portal/
पर पंजीयन कर सकता है। पोर्टल पर 220 कम्पनियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कर 1658 रोजगार की रिक्तियां उपलब्ध कराई गई है। इसमें सुरक्षा गार्ड 1150, प्रोक्डशन सुपरवाइजर 150, सनफार्मा में प्रशिक्षणार्थी 120, एमआरएफ में मशीन आपरेटर 100, डिलेवरी एक्जूकेटिव 20, डिजाइन इंजीनियर पर 15, इग्लिश टीचर 15 पदों पर देवास जॉब पोर्टल पर रिक्तियों उपलब्ध है।
कम्पनियों द्वारा देवास जिले के स्थानीय युवाओं को उनकी योग्यता एवं कौशल के अनुसार अपने संस्थान में उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी उपलब्ध करा रही है एवं शिक्षित युवकों द्वारा उपलब्ध रिक्तियों में निरन्तर अपना आवेदन कर रोजगार प्राप्त किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर शिक्षित युवकों के लिये रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं जा रहे हैं।



