धर्म-अध्यात्म

बांगर में श्रीदत्त जन्मोत्सव के अंर्तगत हो रहे भजन-कीर्तन

Share

 

देवास। श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री दत्त जन्मोत्सव मनाने जा रहा है। यह वर्ष 51वें जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसका प्रारंभ शुक्रवार से हो चुका है, जिसे श्री दत्त जयंती सप्ताह भी कहा जाता है।

सप्ताह के पहले दिन श्रीराम भजन मण्डल इंदौर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसी कड़ी में अगले दिन शनिवार को सरस्वती संगीत विद्यालय देवास द्वारा सुमधुर भजन, तीसरे दिन रविवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक विसावा भजन मण्डल लोकमान्य नगर इंदौर द्वारा भजन गायन किया गया, जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी सराहनीय रही। शाम 4 से 6 बजे तक स्वराली भजन मण्डल राजेन्द्र नगर इंदौर द्वारा भजनों का कार्यक्रम किया गया।

ज्ञात रहे 4 दिसंबर को श्री दत्त जन्मोत्सव सायं 5.40 पर मंदिर परिसर मे मनाया जाएगा। उसके बाद 7 दिसंबर को भंडारे का आयोजन होगा। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है, कि प्रतिवार्षिक आयोजित होने वाले इन धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लें।

 

Related Articles

Back to top button