शीतलहर में सेवा की गर्माहट: मां चामुंडा सेवा समिति ने शुरू किया 5100 कंबलों का महाअभियान

सेवा के हर संकल्प को साकार करेगी बैंक नोट प्रेस- श्री जलोदिया
देवास। कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों तक गर्माहट पहुंचाने के लिए मां चामुंडा सेवा समिति ने एक बार फिर सेवा का बड़ा संकल्प उठाया है। परंपरा के 41वें वर्ष में प्रवेश करते हुए समिति ने शीतलहर से जूझ रहे दिव्यांगों, बुजुर्गों और नर्मदा परिक्रमा यात्रियों तक 5100 कंबलों का वितरण करने का महाअभियान शुरू किया है। गोशाला से पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुए इस अभियान ने टेकरी से लेकर गरीब बस्तियों तक मानवता की नई मिसाल पेश की जा रही है।
मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा ब्रह्मलीन संत महात्माओं श्री मौनी बाबा, विष्णुतीर्थ जी, शिवोम तीर्थ जी महाराज, शीलनाथ महाराज, श्रीमंत तुकोजीराव पवार, उदासीन संप्रदाय के संत महात्माओं, समाजसेवी रामनिवास मंगल, गोपाल जलोदिया, तुलसीदासजी महाराज, वेणी माधव मिश्रा, संत महात्मा व बुजुर्गों की स्मृति में 5100 कंबल वितरण का लक्ष्य रखा गया है। शुभारंभ गोमाता की पूजा कर भोलेनाथ मंदिर गोशाला से किया गया।
इसके तहत सोमवार को मां चामुंडा के दरबार सीढ़ी मार्ग पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पावर, विक्रमसिंह पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के आतिथ्य में दिव्यांगों, जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए गए। इसके पूर्व उदासीन मठ के संत पूर्णानंद जी महाराज, मदन मोहनदास महाराज के सानिध्य में श्रीमंत तुकोजीराव पवार को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रतापसिंह मेहता, रामाश्रय मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, उम्मेदसिंह राठौड़ थे। समाजसेवी इंदरसिंह गौड़, बीएनपी के डायरेक्टर अजय अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट संदीप कुमार एस, अभिराजसिंह ठाकुर, विवेक सिंह, अनिल कुमार, शुभांगीजी, अनिल राठौड़, भूषण कुलकर्णी, शिवपालसिंह राठौड़, नरेंद्र मिश्रा, रामाश्रय मिश्रा, रमण शर्मा के मार्गदर्शन में कंबल वितरण किया गया।
समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया कि शीतलहर में नर्मदा परिक्रमा में जाने वाले एवं जरूरतमंदों, दिव्यांगों को कंबल वितरण किया जाएगा। हमारा संकल्प गरीब बस्तियों तथा महाकालेश्वर उज्जैन में कंबल वितरण का है। प्रतिदिन रात्रि 10 बजे बाद गाड़ियों में ले जाकर जगह-जगह कंबल वितरण किए जाएंगे। बीएनपी के अनुकरणीय दानदाता, मां चामुंडा सेवा समिति के अनुकरणीय दानदाता, सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।
श्री जलोदिया ने कहा, कि टेकरी के सौंदर्यीकरण में विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पावर, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों का अनुकरणीय योगदान रहा है। नरेंद्र मिश्रा ने कहा, कि चामुंडा सेवा समिति शीतलहर के दौरान प्रतिदिन रात 10 बजे बाद कंबल वितरित करेगी। श्री जलोदिया ने कहा कि बीएनपी, मां चामुंडा सेवा समिति सेवा के हर संकल्प को साकार करेगी। मां चामुंडा की पावन टेकरी को वैष्णो देवी का स्वरूप प्रदान करने में एवं सेवा के हर क्षेत्र में बीएनपी अग्रणी है।
इस अवसर पर मां चामुंडा सेवा समिति के समाजसेवी नारायण व्यास, ओमप्रकाश पटेल सब्जी मंडी, इंदरसिंह गौड़, दिनेश सांवलिया, शशिकांत गुप्ता, अभिषेक अवस्थी, रमेश विश्वकर्मा, सुशील शिंदे, परमानंद द्विवेदी, प्रेम पवार, राधेश्याम बोडाना, प्रदीप लाठी, परमानंद द्विवेदी, मातृशक्ति मंजू जलोदिया, प्रेमलता चौहान, दुर्गा व्यास, ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी, कला तंवर, रश्मि पांडेकर, लता राजपूत, कला अग्रवाल, सुधा सोलंकी आदि उपस्थित थे।



