धर्म-अध्यात्म

मां चामुंडा सेवा समिति के पंडाल पर प्रतिदिन कराया जा रहा है कन्या भोज

Share

 

नवमी पर 5001 कन्याओं की चरण पूजा व आरती कर कराया जाएगा कन्या भोज

देवास। शारदीय नवरात्रि महापर्व पर सर्वोच्च शक्ति मां तुलजा भवानी मां चामुंडा के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। मां के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मां चामुंडा सेवा समिति की ओर से प्रतिदिन कन्या भोज कराया जा रहा है।

समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया कि नवमी पर 5001 कन्याओं की चरण पूजा व आरती कर भेंट देकर कर कन्या भोज कराया जाएगा। रविवार को मां के दरबार में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सेवा पंडाल पर 11 काउंटर अतिरिक्त लगाए गए, जिससे कि भक्तों को महाप्रसादी वितरित करने में परेशानी ना हो।

समाजसेवी रामेश्वर कारपेंटर, आनंद गुप्ता, आनंद राणे, डॉ. पीयूष आचार्य, खाटू श्याम सेवा समिति, संतोष जैन, गजानन मंदिर कर्मचारी कॉलोनी, सूर्य विजय हनुमान मंदिर सेवा समिति, गणेश दुबे, अजय निकम, दिनेश पंडित, श्री राम मंदिर माली समाज, जगदीश जलोदिया, अनिल कुरावरे, शिवनारायण पाठक, पूर्व सीसीएफ एके जोशी, महिला मंडल, रमेश यादव, रमेश पटेल, पंडित देवी शंकर तिवारी, अनिल सिंह बेस, सुरेंद्र सिंह तोमर, महिला मंडल की प्रेमलता चौहान, मंजू जलोदिया, संगीता जोशी, दिशा रोहिडा, कला तंवर, कला अग्रवाल, लता राजपूत, रश्मि पांडे कर, के साथ समिति के समस्त पदाधिकारी सेवा पंडाल की व्यवस्था में लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button