नगर समेत अंचल में गूंज रहा मां दुर्गा का जयघोष, भव्य पांडालों में उमड़ रहे श्रद्धालु

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। शारदीय नवरात्रि पर्व का शुभारंभ होते ही नगर समेत अंचल भक्तिमय रंग में रंग चुका है। मां दुर्गा की प्रतिमाओं से सजे भव्य पांडाल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। हर गली, हर मोहल्ला और मंदिर में माता की महिमा के जयकारे गूंज रहे हैं।
बेहरी के कात्यायनी मंदिर में सोमवार को शुभ मुहूर्त में विधि-विधानपूर्वक से पंडित अंतिम उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय ने दस विधि स्नान करवाकर जनेऊ धारण कार्यक्रम किया। मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर भक्तों ने माता से सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। पहले दिन की पूजा-अर्चना का लाभ जितेंद्र विश्वकर्मा एवं धर्मपत्नी अलका विश्वकर्मा ने आरती कर और प्रसादी बांटकर लिया।

हर गांव में दिखा आस्था का उत्साह-
चैनपुरा, धावड़िया, रामपुरा, गुवाड़ी, सेवनिया, आरिया और मालीपुरा सहित अंचल के कई गांवों में आकर्षक पांडाल सजाए गए हैं। प्रतिमाओं की भव्य सजावट देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। नवरात्रि उत्सव समितियों द्वारा 10 दिनों तक धार्मिक आयोजन, कीर्तन, भजन संध्या और देवी कथा का आयोजन किया जाएगा।
कात्यायनी मंदिर बना आस्था का केंद्र-
बेहरी स्थित कात्यायनी मंदिर में इस बार नवरात्रि विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मंदिर परिसर में विद्युत सज्जा और रंग-बिरंगी लाइटों से नजारा मनमोहक हो उठा है। यहां 10 दिनों तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा। इस अवधि में भक्तजन तुला दान कर पुण्य अर्जित करेंगे।
भक्ति में लीन रहेंगे श्रद्धालु-
नवरात्रि के पूरे 10 दिनों तक नगर और अंचल के भक्त मां की आराधना और अनुष्ठानों में लीन रहेंगे। हर शाम मंदिरों और पांडालों में आरती और देवी भजनों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बनेगा।



