इंदौर
ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों से स्पीकर के कनेक्शन काटे

इंदौर। अनंत चतुर्दशी चल समारोह की झांकी में शामिल वाहनों में दो से अधिक स्पीकर पाए जाने पर की गई कार्रवाई। जिला प्रशासन के अमले ने अधिक पाए गए स्पीकरों के वायर काटे। यह कार्रवाई कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा किए जा रहे झांकी मार्ग के निरीक्षण के दौरान की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने झांकी मार्ग पर विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा और जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाई।



