प्रशासनिक
सरल स्वभाव की धनी सीबीएमओ डॉ. विष्णुलता जिला चिकित्सा अधिकारी के रूप में पदोन्नत

बागली (सुनील योगी)। अगस्त 2018 से बागली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीबीएमओ पद पर पदस्थ विष्णुलता उयके को आखिरकार उनकी सादगी और सरलता के साथ-साथ अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति उचित व्यवहार के चलते स्वास्थ्य विभाग प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद का दायित्व सौंपा है। विगत 5 वर्षों से विष्णुलता उयके सफलतापूर्वक बागली क्षेत्र में पद निर्वहन कर रही हैं। उनके पदोन्नत होने पर सेवानिवृत्त डॉ. दिलीप जैन, डॉ. हेमंत पटेल, डॉ. रितु उदावत, डॉ. सोलंकी, स्टाफ नर्स योगिता योगी, संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक कर्मचारियों ने शुभकामना प्रेषित करते हुए हर्ष जताया।



