बारिश के मौसम में कोहरे ने बढ़ाई किसानों की चिंता, सोयाबीन व सब्जी फसल पर मंडराने लगा खतरा

बेहरी। क्षेत्र में शनिवार को सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। आमतौर पर अगस्त माह में बारिश के मौसम में कोहरे का बनना असामान्य माना जाता है। इस महीने में इतनी देर तक कोहरा पहले कभी नहीं देखा गया। बदलते मौसम के इस मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
ग्रामीण बुजुर्ग भागीरथ पटेल, नाथूसिंह सेठ, मूलचंद पाटीदार, रामेश्वर सेठ का कहना है, कि लगातार हो रही बारिश के बीच अचानक धुंध छा जाना सोयाबीन, गोभी, टमाटर जैसी फसलों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। दरअसल, इस समय सोयाबीन पौधों में फूल और फली बनने की अवस्था चल रही है। ऐसे में कोहरे और नमी की अधिकता से पत्तियों पर फफूंद (फंगल) रोग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
किसानों की आशंका-
किसानों का कहना है, कि अगस्त के महीने में मौसम में इस तरह का बदलाव पहले कभी नहीं देखा गया। किसान बहादुरसिंह अमडावदिया, हरिश उपाध्याय, राजेंद्र पाटीदार, श्रीराम पाटीदार ने बताया, कि सोयाबीन को अभी धूप और संतुलित बारिश की जरूरत है, लेकिन कोहरा और नमी बनी रही तो फसल पीली पढ़कर फंगस लगेगी और उत्पादन पर असर होगा।
विशेषज्ञों की राय-
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय फसलों में पीलिया, तना गलन की संभावना रहती है। यदि लगातार धुंध और नमी बनी रहती है तो फसल कमजोर हो सकती है और उत्पादन घट सकता है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि किसान समय पर फसल का निरीक्षण करते रहें और रोग के लक्षण दिखाई देने पर फफूंदनाशी दवा का छिड़काव करें।



