इंदौर

विकास में बिजली कार्मिकों का सराहनीय योगदान -एमडी

Share

 

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पोलोग्राउंड इंदौर स्थित मुख्यालय पर एमडी अनूप कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण के उपरांत एमडी श्री सिंह ने कंपनी कार्मिकों के लिए दिए विशेष उद्बोधन में कहा, कि विकास के लिए बिजली जरूरी है और बिजली वितरण के इस कार्य को हमारे कर्मचारी, अधिकारी बखूबी कर भी रहे हैं। कंपनी ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत किया है, इस तरह का प्रोत्साहन कार्य आगे भी जारी रहेगा।

कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर कंपनी स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागीय कार्य, उपभोक्ता सेवाओं, शासन कंपनी के लक्ष्यों की पूर्ति के श्रेष्ठ कार्य करने वाले 150 से ज्यादा कार्मिकों को एमडी श्री सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। करीब 40 वर्ष से बिजली सेवा में संलग्न व मौजूदा मुख्य अभियंता रवि मिश्रा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। राजस्व संग्रहण में सर्वोत्तम कार्य करने वाले अधीक्षण अभियंता राजेश हरोड़े व दधीचि रेवड़िया को स्वर्ण पदक व अन्य को रजत पदक से भी सम्मानित किया गया।

 

Related Articles

Back to top button