प्रशासनिक
Mprdc एमपी आरडीसी के टोल प्लॉजा ने 10 स्मार्ट टीवी शासकीय स्कूलों के लिए कराए उपलब्ध

देवास। जिले में ‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ अभियान के तहत शासकीय स्कूलों में स्मॉर्ट टीवी उपलब्ध कराई जा रही है। अभियान के तहत कलेक्टर ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में 10 स्मार्ट टीवी एमपीआरडीसी के टोल प्लॉजा देवास द्वारा दी गई। स्मॉर्ट टीवी से जिले के शासकीय स्कूलों के विद्यार्थी आधुनिक तकनीकी से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।



