देवास

रक्षाबंधन ने लौटाई बाजार की रौनक

Share

 

– लुभा रही हैं आकर्षक राखियां, मिठाइयों की दुकानों पर भी भीड़

देवास (ओमप्रकाश सेन)। भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व से बाजारों की रौनक बढ़ रही है। बाजार की सड़कों पर कदम रखने की जगह नहीं है, और दुकानों पर खरीददारों की भीड़ से माहौल गुलजार हो उठा है। राखियों व मिठाइयों की दुकानों के सामने अधिक भीड़ है।

राखियों की कीमतें और वैरायटी भी खास-
इस बार बाजार में बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियों की खूब मांग है, जिनकी कीमत 10 से 100 रुपये तक है। युवाओं के लिए स्टाइलिश और ब्रासलेट टाइप राखियां 30 से 150 रुपये तक में बिक रही हैं। वहीं पारंपरिक धागों से लेकर चांदी-सोने की राखियों की रेंज 500 रुपए से शुरू होकर हजारों रुपए तक जा रही है।

 

राखी

व्यापारियों के चेहरे पर लौटी रौनक-
राखी व्यापारी धन्नालाल बिंदल ने बताया कि इस बार बाजार में नई डिजाइन और वैरायटी की राखियां आई हैं। खासकर बच्चों के लिए सुपरहीरो, कार्टून और लाइट वाली राखियां ज्यादा पसंद की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस बार बिक्री में करीब 20-25% का इज़ाफा हुआ है।

मिठाइयों की दुकानों पर भी भारी भीड़-
राखी के साथ मिठाई की परंपरा भी जोड़ी जाती है। इस बार बेसन के लड्डू 300-400 रु. प्रति किलो, मावे की बर्फी 300 रु. किलो, और काजू कतली 700-800 रु. किलो में बिक रही है। मिठाई दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए खास रक्षाबंधन पैकेजिंग की भी व्यवस्था की गई है।

साड़ियों, चूड़ियों और सुहाग सामग्री की भी बंपर बिक्री-
शहर की प्रमुख गारमेंट्स और साड़ी दुकानों पर महिलाओं की भीड़ दिखाई दे रही है। महिलाएं राखी के दिन पहनने के लिए नई साड़ियां, सूट और चूड़ियां खरीद रही हैं। चूड़ियों की कीमत 20 से 200 रुपये तक है, जबकि साड़ियों में 500 से 3000 रुपये तक की रेंज मिल रही है।

बहनों की भावनाएं भी जुड़ी होती हैं राखी से-
राखी खरीदने आई सुमन तिवारी ने कहा, राखी सिर्फ एक धागा नहीं, यह हमारे प्यार और सुरक्षा के विश्वास का प्रतीक है। हर बार कोशिश रहती है कि भाई के लिए कुछ खास और सुंदर राखी लूं।

Sweet

हर चेहरे पर दिख रहा उल्लास-
देवास में रक्षाबंधन के इस पावन पर्व को लेकर उमंग और उल्लास का माहौल है। हर घर में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। बाजारों की रौनक इस रिश्ते की मिठास को और भी गहरा बना रही है।

Related Articles

Back to top button