देवास
पूर्व सरपंच प्रेम नारायण पटेल की पुण्यतिथि मनाई

चिड़ावद। पूर्व सरपंच प्रेम नारायण पटेल की पुण्यतिथि पर दुर्गा माता मंदिर पर प्रेम भवन में लगी स्मृति मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्री पटेल के कार्यों को याद किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रुस्तम पटेल, राजेंद्र पटेल, रामभरोसे सेठ, मोहनलाल भदेडिया, हुकम जागीरदार, किशोर मुकाती, दशरथ त्यागी, जितेन्द्र बिलावलया, सुनील प्रजापत, राजेंद्र वर्मा, लक्ष्मण सोनी, रामभरोसे पटेल, कांतिलाल बाबा, सुनील बैरागी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।



