देवास

देवास जिले में झमाझम बरसात का दौर जारी, अब तक औसतन 366 मिमी से अधिक बारिश

Share

देवास। जिले में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। ग्रामीण अंचलों से लेकर शहर तक लगातार बारिश हो रही है। जिले में अब तक औसतन 366.39 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि सबसे अधिक वर्षा 598 मिमी के साथ खातेगांव में हुई है।

शनिवार और रविवार को हुई बारिश ने मौसम को और सुहावना बना दिया है। बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई। रविवार को भी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में जिले में औसतन 28.89 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि एक जून से अब तक कुल 366.39 मिमी बारिश हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में वर्षामापी केंद्र देवास में 41 मिमी व टोंकखुर्द में 28 मिमी, सोनकच्छ में 24 मिमी, हाटपीपल्या में 28 मिमी, बागली में 22 मिमी, उदयनगर में 25 मिमी, कन्नौद में 26, सतवास में 16 मिमी एवं खातेगांव में 50 मिमी बारिश हुई।

जिले में इस मानसून सत्र में देवास में 300, मिमी, टोंकखुर्द में 269, मिमी, सोनकच्छ में 237.50 मिमी, हाटपिपल्या 329 मिमी, बागली में 360 मिमी, उदयनगर में 318 मिमी, कन्नौद में 409 मिमी, सतवास में 477 मिमी, खातेगांव में 598 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष इस अवधि तक 373.33 मिमी बारिश हुई थी।

Related Articles

Back to top button