• Thu. Aug 21st, 2025

    गुरु पूर्णिमा पर गुरु दक्षिणा के रूप में श्रद्धालुओं ने दिया अनूठा उपहार

    ByNews Desk

    Jul 10, 2025
    Plantation
    Share

    बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। पूरे क्षेत्र में वैसे तो गुरु परंपरा का निर्वहन कई वर्षों से होता आया है। क्षेत्र में ब्रह्मलीन बाबा केशव दास महाराज के भक्त एवं शिष्य पूरे क्षेत्र में है।

    गुरु पूर्णिमा पर इस बार ब्रह्मलीन संत केशवदास जी को गुरु दक्षिणा के रूप में नवनिर्मित खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण में स्थित दिवंगत संत की याद में विकसित वाटिका में फलदार एवं छायादार पौधे लगाकर गुरु पूर्णिमा पर अपनी ओर से हरियाली की दक्षिणा भेंट की। इस अवसर पर शिष्यों ने वाटिका में पौधे लगाए।

    Qइस अवसर पर मंदिर के पुजारी हरिश उपाध्याय, अंतिम उपाध्याय, राजेंद्र पाटीदार, कन्हैयालाल बागवान, संतोष प्रजापत, शिवनारायण वर्मा, भोजराज पाटीदार, प्रेमनारायण वर्मा, भागीरथ पटेल, शिक्षक प्रेमनारायण पाटीदार, शिवनारायण पटेल, रामरतन पटेल, कुंवरजी पाटीदार, हुकुमसिंह बागवान, हीरालाल बागवान, रामचंद्र बागवान आदि ने मंदिर प्रांगण में इन संतों की स्मृति में वृक्षारोपण कर अनुकरणीय गुरु पूर्णिमा मनाई। इन लोगों ने यह शपथ ली कि पौधों की वृक्ष बनने तक सुरक्षा भी करेंगे।