इंदौर

खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर उपभोक्ता अब आसानी से कर सकेंगे शिकायत

Share

 

इंदौर। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं मानकों से संबंधित शिकायतों के लिए दो टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं।

अब कोई भी उपभोक्ता अपनी शिकायतें सीधे इन नंबरों पर दर्ज करा सकते हैं। यह सुविधा कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर प्रारंभ की गई है।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 0731-181 तथा 0755-2840621 है। इन नंबरों पर कॉल कर उपभोक्ता खाद्य पदार्थों में मिलावट, गुणवत्ता में कमी, निर्धारित मानकों के उल्लंघन या किसी भी तरह की अनियमितता की जानकारी अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं।

Back to top button