प्रशासनिक

जेल नहीं, अब सुधारगृह: देवास जिला जेल में बनी आदर्श गोशाला का लोकार्पण

Share

 

कलेक्टर ने कहा- “यहां से बेहतर इंसान बनकर जाएं”

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने शनिवार को जिला जेल परिसर में निर्मित नवीन श्री गोविंद गोपाल आदर्श गोशाला का लोकार्पण कर गौमाता की पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर उन्होंने जेल के कंट्रोल रूम, लाइब्रेरी, रसोई, मुलाकात कक्ष सहित विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जेल में चल रहे गोबर से जैविक खाद और कंडे निर्माण की सराहना की।

Dewas news

उन्होंने कहा कि यह जेल नहीं, एक सुधारगृह है, यहां से व्यक्ति बेहतर बनकर निकले, यही प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कुट्टी मशीन का लोकार्पण भी किया। इस दौरान जिला जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे, जेल उप अधीक्षक अनिल दुबे सहित अन्य जिला जेल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

गोशाला लोकार्पण के दौरान जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने जानकारी दी कि जिला जेल में गोशाला में 200 से अधिक गाय है। गोशाला में गोबर से जैविक खाद बनाई जा रही है, प्रतिदिन लगभग 50 किलो कंडे एवं हवन के कण्डे बनाए जा रहे हैं।

Dewas news

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला जेल में निरीक्षण के दौरान मुलाकात पंजीयन कक्ष, स्थापना शाखा, वारंट शाखा, कंट्रोल रूम एवं निर्वाह शाखा, मुलाकात कक्ष, अष्टकोण कार्यालय, लाइब्रेरी, बंदीगृह वार्ड, संगीत भवन, रसोई घर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला जेल परिसर में रील बनने की घटना के संबंध में भी जिला जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जेल प्रांगण में अच्छी गो शाला बनी है। इसके लिए जेल अधीक्षक एवं जेल के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई। गोशाला के माध्यम से सभी को गोमाता की सेवा करने का मौका मिलेगा। जिला जेल में बहुत अच्छी पेंटिंग की गई है। जेल में बंदियों के लिए अच्छी व्यवस्था है। जेल सुधार गृह है, यहां से बेहतर इंसान बनकर जाए। लाइब्रेरी में अच्छी किताबे हैं, जिससे बहुत कुछ सिख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button