• Sat. Jul 12th, 2025

    सांदीपनि विद्यालय में ढोल-ताशों के साथ हुआ विद्यार्थियों का स्वागत

    ByNews Desk

    Jun 16, 2025
    Sandipani vidhyalaya dewas
    Share

    देवास। शासकीय सांदीपनि विद्यालय बालगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का प्रारंभ उल्लास, रंगों और संस्कारों के संग हुआ। प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों का पारंपरिक स्वागत ढोल-ताशों, पुष्पवर्षा और तिलक के साथ कर विद्यालय परिसर को उत्सव स्थल में बदल दिया गया। रंगोली, वंदनवार और स्वागत द्वार की सजावट ने माहौल को और भी आनंदमय बना दिया।

    विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र बंसल ने बताया कि सांदीपनि विद्यालय की अवधारणा के अनुसार पहले से ही प्रिंट समृद्ध विद्यालय को विद्यार्थियों के स्वागत के लिए तैयार किया गया। वंदनवार सजाए गए, रंगोली बनाई गई, स्वागत द्वार तथा स्वागत पथ बनाया गया। इसके पश्चात विद्यालय में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों का ढोल-ताशों के साथ पुष्पवर्षा कर व तिलक लगाकर प्रवेश कराया गया। विद्यालय प्रांगण में लगभग 70 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

    Sandipani vidhyalaya dewas

    सत्र के प्रथम दिवस विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय को सजाने के साथ ही प्रतिदिन विद्यार्थियों द्वारा की जाने वाली प्रार्थना सभा प्रस्तुत की, जिसमें सरस्वती वंदना, ईश वंदना, प्रेरणागीत, प्रतिज्ञा, पंचांग, सुविचार, राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान आदि की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात् विद्यालय से कक्षा 10वीं में विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थी एवं कक्षा 12वीं में विभिन्न संकायों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इनके माता पिता के साथ मंच पर सम्मानित किया गया।

    Sandipani vidhyalaya

    विद्यालय प्राचार्य देवेंद्र बंसल ने उद्बोधन में कहा कि एक आदर्श नागरिक बनने के लिए शिक्षा के साथ अनुशासन, नियमितता, परस्पर सहयोग, नैतिक एवं सामाजिक गुणों तथा कौशल विकास आवश्यक है। सभी विद्यार्थियों को इन बातों का पालन करना चाहिए। सांदीपनि विद्यालय इन सभी आवश्यकताओं, को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। योग शिक्षक एचएल जाट के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने योगाभ्यास किया।

    विद्यालय के शिक्षक फैज अहमद जिलानी, माया चौहान, सुनीता शर्मा, लोकेश सिंह किरण कोचले, नेहा सिंह, स्मृति शर्मा, लक्ष्मी पाटीदार, निशा नागर, अनिता बगोरा, दीपेश अजमेरा, दीक्षा दुबे, स्वाति अवारे, भारती जायसवाल, प्रेमलता कुमरावत, विकास मोहने, योगेश राठौर, रविंद्र नरवरे, रविशंकर गौतम, कृष्णा अग्रवाल, योगेंद्र वर्मा, मिथिलेश पाल, प्रतीक जोशी आदि ने मंच सज्जा, द्वार सज्जा, रंगोली, प्रमाणपत्र वितरण आदि में सहयोग के साथ मंच पर प्रस्तुति दी।
    कार्यक्रम का संचालन आयुषी पंड्या ने किया एवं आभार विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय पाटिल ने माना।