देवास। ग्राम बड़ी चुरलाई में आध्यात्मिक वातावरण के बीच देवनारायण भगवान की कथा महोत्सव का आयोजन जारी है।
इस आयोजन में कथावाचक पं. प्रभुलाल पंडाजी मगरिया (सोनकच्छ) द्वारा भक्तिभाव से ओतप्रोत देवनारायण भगवान की कथा का वाचन किया जा रहा है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रतिदिन कथा श्रवण कर रहे हैं और पुण्य लाभ ले रहे हैं।
इस कथा महोत्सव का आयोजन देवकरण पाटीदार द्वारा किया जा रहा है। कथा पाटीदार समाज धर्मशाला में हो रही है, जहां श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।
कथा के दौरान मध्यप्रदेश शासन से सम्मानित धर्मेंद्रसिंह राजपूत तथा स्थानीय कटारिया परिवार द्वारा कथावाचक एवं आयोजन समिति को सम्मानित किया गया।
त्रिलोक पाटीदार (इंदौर), विष्णु कटारिया, धर्मेंद्र कटारिया एवं राजाराम कटारिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण की।
श्रद्धालुओं की सेवा को ध्यान में रखते हुए कटारिया परिवार द्वारा शरबत वितरण की व्यवस्था भी की गई, जिससे गर्मी के मौसम में आने वाले श्रद्धालुओं को ताजगी का अनुभव हो रहा है।
कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिक, ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता तथा श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं। कथा का समापन प्रसादी वितरण के साथ होगा।
