इंदौर संभाग के बड़ागुड़ा में आरडीएसएस अंतर्गत 70वां बिजली ग्रिड ऊर्जीकृत

– नए ग्रिडों से बिजली वितरण क्षमता में 350एमवीए की बढ़ोतरी
इंदौर। रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत इंदौर संभाग के आलीराजपुर जिले के बड़ागुड़ा ग्राम में बना 70वें सब स्टेशन (ग्रिड) को ऊर्जीकृत कर दिया गया है। आरडीएसएस अंतर्गत बने 33/11 केवी के 5 एमवीए क्षमता के 70 ग्रिडों से कुल वितरण क्षमता में 350 मैगा वोल्ट एमपीयर की बढ़ोतरी हो चुकी है।
केंद्र शासन की योजना आरडीएसएस में राज्य का अंशदान भी लागू है। इसी के तहत मालवा और निमाड़ में बिजली वितरण क्षम्ता के औद्योगिक क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, आबादी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र में विस्तार किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि बड़ागुड़ा का ग्रिड 5 एमवीए क्षमता का तैयार होकर ऊर्जीकृत किया गया है। 1.86 करोड़ रुपए की लागत के इस ग्रिड से हजारों ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली मिलेगी।
श्री सिंह ने बताया कि आरडीएसएस अंतर्गत सबसे ज्यादा इंदौर जिलें में 9 और उज्जैन 10 स्थानों पर ग्रिड तैयार किए गए हैं। आरडीएसएस में ग्रिडों के साथ ही केबल, ट्रांसफार्मर, पोल, तार, केपिसिटर बैंक इत्यादि के कार्य भी गुणवत्ता के साथ कराए गए हैं, इससे उपभोक्ता सेवाओं में बढ़ोत्तरी के साथ ही लाइन लॉस में कमी लाई जा रही हैं।
इंदौर जिले के ग्रिड- सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के पास, देवास नाका, रसोमा चौराहा, बिलावली तालाब के पास, पंचकुईयां के पास, ईमलीखेड़ा अरविंदो के पास,. बडियाकीमा बिचौली के पास, राजोदा, गंगाडेम कंपेल।
उज्जैन जिले के ग्रिड- शंकरपुरा, लोहारिया, जवासिया, गेलाखेड़ी, जीवनखेड़ी, निंबोडिया खुर्द, रजला, परसोली, बहलोला, करोदिया।



