• Tue. Jul 22nd, 2025

    शिक्षा के साथ-साथ मानवीय मूल्य का होना भी जरूरी है- डॉ. सीमा सोनी

    ByNews Desk

    May 20, 2025
    Dewas news
    Share

     

    – श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 में हुआ समर कैंप का समापन

    देवास। विद्यार्थियों के लिए 1 मई से चल रहे समर कैंप का समापन मंगलवार को श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में हुआ। सीखें, सृजन करें समाज से जुड़े पर आधारित इस समर कैंप में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ विविध गतिविधियों में भाग लिया।

    समर कैंप प्रभारी शिक्षक मिर्जा मुशाहिद बैग ने बताया, कि प्राचार्य केके मिश्रा के मार्गदर्शन में इस 20 दिवसीय कैंप में प्रतिदिन विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें आर्ट एवं क्राफ्ट, इंग्लिश स्पीकिंग, फन गेम, पैच रंगोली, लोक नृत्य, क्रिकेट, शतरंज, कैरम आदि गतिविधियां प्रमुख रहीं। संस्था के शिक्षकों ने प्रतिदिन विद्यार्थियों के लिए गतिविधियों का आयोजन किया। इस कैंप में मनोरंजन के साथ-साथ विद्यार्थियों ने ज्ञान भी प्राप्त किया। कैंप में भाग लेने वाले छात्र राजपाल राव, कृष्णा मालवीय और उनके साथियों ने बताया, कि इस कैंप का अनुभव हमारे लिए बहुत आनंददायक और यादगार रहा। विद्यालय में हमने बहुत कुछ सीखा, मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धक जानकारियां मिली, जो हमारे लिए बहुत उपयोगी रही।

    समर कैंप का समापन शासकीय कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. सीमा सोनी एवं सेवानिवृत्ति क्रीडा शिक्षक हेमेंद्र निगम काकू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों का संस्था परिवार ने पुष्पमाला से स्वागत किया। संस्था में आयोजित समर कैंप के बारे में संस्था के शिक्षक अनुज जायसवाल ने विस्तृत जानकारी दी। अतिथियों द्वारा समर कैंप में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    Dewas news

    डॉ. सीमा सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा, कि पढ़ाई और ज्ञान के साथ-साथ हमारे जीवन में संस्कार एवं नैतिक मूल्यों का होना नितांत आवश्यक है। हमारे संस्कार हमें एक श्रेष्ठ नागरिक बनाते हैं। मानवीय मूल्य हमें श्रेष्ठता प्रदान करते हैं। हम अपने जीवन में इन मूल्यों को धारण करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी करें। हेमेंद्र निगम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, कि हमारे मन में सेवा भाव होना चाहिए। हम जब भी समाज सेवा करें तो हमारे मन में विनम्रता और परोपकार की भावना होनी चाहिए। आप सभी विद्यार्थियों ने समर कैंप में समय का जो सदुपयोग किया है, उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं और अपेक्षा है ऐसे ही आप जीवन में सक्रिय और समर्पित रूप से कर्तव्य पथ पर बढ़ते चलेंगे।

    समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन मिर्जा मुशाहिद बेग ने किया एवं आभार शिक्षिका सादिया खान ने माना। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ जनशिक्षक सहज सरकार एवं संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं राधेश्याम सोलंकी, मनोहर पटेल, निर्मला पवार, अर्चना गौर, अंकिता व्यास, लता यादव, राजेंद्र दुबे आदि उपस्थित रहे।