• Fri. Jul 25th, 2025

    राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता के चयन ट्रायल में देवास जिला वूशु कार्पोरेशन के तीन खिलाड़ियों का चयन

    ByNews Desk

    May 21, 2025
    Dewas news
    Share

    देवास। राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता तमिलनाडु में 26 से 31 मई तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश टीम के चयन ट्रायल का आयोजन तुकोजीराव पवार स्टेडियम में किया गया।प्रतियोगिता को भारतीय वूशु संघ के द्वारा बनाई गई एडहॉक कमिटी के डी कोंडिया, प्रद्युम्न, सोपान कटके, उमर आदि अंतरराष्ट्रीय क्वालिफाइड जजेस ने आयोजित किया।

    सांडा विधा में देवास के वैभव कुमावत 60 किलो, 30 किलो से शिवी यादव व 60 किलो में तन्वी दूरिया का मध्यप्रदेश वूशु दल में चयन हुआ। तीनों खिलाड़ी सब जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा तमिलनाडु में मध्यप्रदेश वूशु दल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

    खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर वूशु कारपोरेशन जिला देवास के अध्यक्ष जितेंद्र नागर, अशोकसिंह गोड़, भावेश नीम, हर्ष चौहान ने बधाई दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीना राव थी।