• Fri. Jul 25th, 2025

    प्रतिभागियों ने किया फिल्म शूटिंग सेट का दौरा, पर्दे के पीछे की दुनिया से हुए रूबरू

    ByNews Desk

    May 19, 2025
    Film set
    Share

     

    – कलाव्योम फाउंडेशन ने किया फिल्म विजिट का आयोजन

    इंदौर। कलाव्योम फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित प्रतिभागियों के एक समूह ने इंदौर शहर में चल रही फिल्म की शूटिंग का सेट देखा और पर्दे के पीछे की दुनिया को करीब से जाना।

    इस खास विजिट का उद्देश्य प्रतिभागियों को फिल्म निर्माण की प्रक्रिया से परिचित कराना और उन्हें इस क्षेत्र में प्रेरित करना था। इस दौरान उन्होंने कैमरा सेटअप, लाइटिंग, अभिनय और सेट डिज़ाइन जैसी तकनीकी चीज़ों को देखा और समझा।

    फिल्म के सिनेमेटोग्राफर योगेश पोली ने कैमरे और उसकी सेटिंग से जुड़ी जानकारी दी, वहीं निर्देशक ने फिल्म निर्माण की बारीकियों को सरल तरीके से समझाया। प्रतिभागियों को कलाकारों, निर्देशक और तकनीकी टीम के साथ बातचीत का भी अवसर मिला।

    कलाव्योम फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीमाल ने कहा, कि हमारा उद्देश्य सिर्फ प्रशिक्षण देना नहीं, बल्कि प्रतिभाओं को सही दिशा में अवसरों से जोड़ना भी है। आज फिल्म, वेबसीरीज और रंगमंच जैसे प्लेटफॉर्म्स पर प्रशिक्षित कलाकारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस प्रकार की विजिट्स से इस इंडस्ट्री की वास्तविकता का अनुभव होता है। हम चाहते हैं कि युवा आत्मविश्वास के साथ अपनी रचनात्मक यात्रा शुरू करें और इन माध्यमों में आगे बढ़ें। प्रतिभागियों ने भी इस अनुभव को सीखने योग्य बताया।

    Film set

    इस अवसर पर कलाव्योम फाउंडेशन की सचिव अपर्णा भोसले भी मौजूद थीं। गौरतलब है कि क्ला व्योम फाउंडेशन ने पिछले दिनों देवास व इंदौर में अभिनय संबंधित कार्यशाला लगाई थी। इनमें कई प्रतिभागियों ने एक्टिंग सहित फ़िल्म इंडस्ट्री के बारे में जानकारी हासिल की थी। फाउंडेशन ने कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों के लिए यह व्यवस्था की थी।