• Tue. Jul 22nd, 2025

    एक दिवसीय युवा संगम स्वरोजगार/रोजगार अप्रेन्टिशिप मेले का आयोजन 16 मई को

    ByNews Desk

    May 8, 2025
    job fair
    Share

    देवास। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में देवास में 16 मई को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आईटीआई प्रागंण विकास नगर चौराहे पर एक दिवसीय युवा संगम स्व रोजगार/रोजगार अप्रेटिशिप रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

    Jobjobमेले के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने अधिकारियों को ड्यूटी लगाई हैं तथा निर्देश दिए कि मेले का सफल आयोजन कराया जाएं।