• Thu. Jul 17th, 2025

    इंदौर: लेबोरेटरी (पैथोलॉजी) कोर्स के लिए दाखिला प्रारंभ, युवाओं को मिलेगा 100 प्रतिशत रोजगार!

    ByNews Desk

    May 6, 2025
    कोर्स
    Share

     

    इंदौर। शहर के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। सुदामा नगर स्थित संस्थान में फ्लेबोटोमिस्ट (Phlebotomist) पद के लिए लेबोरेटरी (पैथोलॉजी) कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है, जो न केवल निजी क्षेत्र में बल्कि सरकारी कोर्स के रूप में भी मान्य है।

    कोर्स की मुख्य विशेषताएं-

    पात्रता: 12वीं (बायोलॉजी या मैथ्स), बी.एससी या एम.एससी उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

    आयु सीमा: 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा कोर्स के लिए पात्र हैं।

    कोर्स अवधि: कुल 6 महीने, जिसमें 3 महीने क्लासरूम में शिक्षण और 3 महीने प्रयोगशाला में प्रशिक्षण शामिल है।

    संस्थान की ओर से आर्ची शर्मा ने बताया, कि कोर्स पूर्ण करने के पश्चात प्रत्येक विद्यार्थी को 100 प्रतिशत रोजगार की गारंटी दी जाएगी। साथ ही, प्रशिक्षण पूरा करने पर अभ्यर्थियों को सरकारी प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।

    अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं- मोबाइल नंबर: 7489239245

    Indore news