• Tue. Jul 22nd, 2025

    सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट सेवा: शाजापुर के दो वितरण केंद्र प्रभारियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित

    ByNews Desk

    May 5, 2025
    News
    Share

    इंदौर। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में उपभोक्ता सेवा संचालन और शिकायत निवारण गंभीरता से किया जा रहा है।

    इसमें सीएम हेल्प लाइन 181 भी प्रमुख रूप से शामिल है। शाजापुर जिले में मार्च की सीएम हेल्प लाइन में श्रेष्ठ कार्य करने पर कलेक्टर ऋजु बाफना ने पनवाड़ी वितरण केंद्र प्रभारी रविराज दहीवाले एवं बेरछा वितरण केंद्र प्रभारी अखिल कुमार मंडल को प्रमाण पत्र भेंटकर पुरस्कृत किया।

    Indore news

    इस उपलब्धि पर उज्जैन के मुख्य अभियंता बीएल चौहान, शाजापुर के अधीक्षण अभियंता एसएन वर्मा ने बधाई दी व अन्य कार्मिकों से भी इस दिशा में श्रेष्ठतम कार्य करने का आह्वान किया।