इंदौर। जनसुनवाई की अवहेलना करने पर कठोर रुख़ अपनाते हुए कलेक्टर आशीष सिंह के प्रस्ताव पर संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर सुषमा वैश्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
प्रशासनिक दृष्टि से जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यों के सुचारू संचालन किये जाने हेतु कलेक्टर श्री सिंह द्वारा संयुक्त कलेक्टर विजय कुमार मंडलोई को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है।