• Sun. Jul 20th, 2025

    खेड़ापति हनुमान मंदिर में 19 अप्रैल से होगी श्रीराम कथा

    ByNews Desk

    Apr 18, 2025
    Shri ram katha
    Share

    बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। ग्राम बेहरी स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है। इस सात दिवसीय धार्मिक आयोजन में पं. धनंजय पांडे महाराज श्रीराम कथा का वाचन करेंगे।

    कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसमें भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े विविध प्रेरणादायक प्रसंगों श्रीराम जन्म, वनवास, केवट प्रसंग, अहिल्या उद्धार, सीता स्वयंवर, वनगमन, शबरी भक्ति, सीता हरण, राम-रावण युद्ध, और अंत में श्रीराम का राज्याभिषेक जैसे प्रसंगों पर विस्तार से प्रवचन होंगे।

    कलश यात्रा से होगा शुभारंभ-
    कथा के शुभारंभ से पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रखकर भजन-कीर्तन के साथ चलेंगी।

    गर्मी को देखते हुए विशेष व्यवस्था-
    गर्मी को ध्यान में रखते हुए आयोजन समिति द्वारा शीतल पेयजल, पंखों और टेंट की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुजन सहज रूप से कथा का श्रवण कर सकें।

    ग्रामीणों में उत्साह-
    श्रीराम कथा को लेकर ग्रामवासियों में भारी उत्साह है। मंदिर परिसर को सजाया गया है। ग्रामीण सेवा, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण में भागीदारी निभाएंगे।

    आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे कथा में समय पर उपस्थित होकर धार्मिक लाभ प्राप्त करें और भगवान श्रीराम की लीलाओं से जीवन को प्रेरणा दें।