• Sun. May 11th, 2025 9:55:18 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्प प्रवास पर ग्वालियर पधारे

ByNews Desk

Apr 11, 2025
Pm narendra modi
Share

– वायुसेना विमानतल पर प्रभारी मंत्री एवं अन्य मंत्रीगण ने की अगवानी

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आगमन हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी विमान द्वारा दोपहर लगभग 2 बजे वायुसेना विमानतल महाराजपुरा पहुंचे।

विमानतल पर जन-प्रतिनिधिगणों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अगवानी की गई। वायुसेना विमानतल से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हेलीकॉप्टर द्वारा अशोकनगर जिले के लिए प्रस्थान किया।

वायुसेना विमानतल पर प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी ग्वालियर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री नारायणसिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारतसिंह कुशवाह, विधायक मोहन सिंह राठौर व महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव, राज्य के मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा, कलेक्टर रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने की।