इंदौर

कैबिनेट मंत्री ने किया बिजली ग्रिड का लोकार्पण

Share

इंदौर। मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने मंगलवार दोपहर ­झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के मठमठ ग्राम में 2 करोड़ 85 लाख के नए 33/11 केवी के ग्रिड का लोकार्पण किया।

आरडीएसएस अन्तर्गत बने इस ग्रिड से 4 पंचायतों के 17 गांवों के हजारों ग्रामीण एवं कृषि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता के साथ बिजली मिलेगी। लोकार्पण समारोह में मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार आपके लिए सतत विकास कार्य कर रही है। इस नए ग्रिड से वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी और खेती तथा घरेलू कार्यों के लिए अच्छी तरह से बिजली मिलेगी।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, अधीक्षण अभियंता डीएस राजपूत प्रमुख रूप से उपस्थित थे। आरडीएसएस अन्तर्गत मठमठ का ग्रिड पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी क्षेत्र का 81वां ग्रिड है।

Related Articles

Back to top button