• Sat. Apr 19th, 2025

परिवहन विभाग ने देवास में यात्री वाहनों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया

ByNews Desk

Mar 26, 2025
Dewas rto
Share

– कार्रवाई में 3 यात्री बसें लगभग 4 लाख 10 हजार मोटरयान कर बकाया होकर संचालित पाई गई

देवास। परिवहन विभाग द्वारा कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में संचालित होने वाली यात्री वाहनों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में देवास शहर में संचालित हो रही यात्री बसों की जांच जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान एवं उनके दल द्वारा की गई। कार्रवाई में लगभग 26 यात्री बसों की जांच की गई। जिसमें से 3 यात्री बस लगभग 4 लाख 10 हजार मोटरयान कर बकाया होकर संचालित होते पाई गई, जिन्हें जब्त कर अभिरक्षा में रखा गया।

जब्त की गई यात्री बसों में से एक यात्री बस द्वारा 1 लाख 95 हजार मोटरयान कर जमा कराया गया।

कार्यालय में बकाया यात्री बसों की सूची अद्यतन की जा रही है। जिसके आधार पर निरन्तर वाहनों को चैक कर बकाया पाए जाने पर जब्त किया जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा जिले में बकाया वाहनों के विरुद्ध चैकिंग अभियान निरन्तर जारी रहेगा।