प्रशासनिक

मप्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिल को कम करने के लिए दिए सुझाव

Share

देवास। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जिले के नागरिकों को गर्मी के दिनों में बिजली बिल संतुलित रखने के लिए आवश्यक तरीकों को अपनाने की अपील की है।

अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी देवास केतन रायपुरिया ने बताया, कि भीषण गर्मी के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाता हैं। ऐसे में घर, कार्यालय व अन्य परिसरों में ठंडक के लिए काफी मात्रा में उपकरण उपयोग में लाए जाते हैं। इन उपकरणों के बेहतर रखरखाव व कुछ अन्य तथ्यों को ध्यान में रखकर कार्य किया जाए, तो काफी हद तक बिजली बिल को संतुलित रखा जा सकता है। ऐसे में औसत रूप से प्रत्येक उपभोक्ता बड़ी राशि बचा सकता है। हालांकि बिना बिजली के हमारा काम भी नहीं चल सकता क्योंकि पंखा, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, कूलर, एयर कंडीशनर जैसी तमाम रोजमर्रा की ऐसी चीजें हैं जिनके बिना हम नहीं रह सकते। इन सबके इस्तेमाल से ही हमारे घरों, प्रतिष्ठानों का बिजली का बिल ज्यादा आता है, जिसे लेकर हम काफी परेशान होते हैं एवं समझ नहीं आता कि बिजली का बिल कैसे कम करें, कहां कटौती करें ताकि बिल इतना ज्यादा न आये। कई ऐसे छोटे-छोटे उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपना बिजली बिल आसानी से आधा तक कर सकते हैं।

इन तरीकों को अपनाएं-
उपभोक्ता पंखों का उपयोग करने से पहले ब्लेड साफ रखे, धूल, मिट्टी, अगरबत्ती का जमा धुआं साफ किया जाए। बियरिंग जाम न हो, यदि सुधार की जरूरत हो तो तत्काल बियरिंग बदले। ब्लेड मुड़ी हुई न हो, ऐसे में पंखे की गति काफी प्रभावित होगी। पंखे की ऊंचाई सामान्य रूप से हमारे सिर से तीन चार फीट ही हो। उन्होंने कहा कि कूलर में पंखे को साफ रखा जाए, पंखों की जंग भी साफ हो। पंप में घास का कचरा, धूल जमा हो तो उसे साफ रखा जाए। टैंक से पानी गिरने के लिए बने छेद में धूल कण न जमें। कूलर को दोनों ओर खुलापन हो। एकदम पीछे दीवार न हो। उन्होंने कहा कि एयर कंडीशनर एयरकंडीशनर के पखों व हवा वाले स्थान की सफाई हो। गैस एवं पानी के लिए निकासी व्यवस्था ठीक प्रकार से हो। एयरकंडीशनर वाले रूम को बार बार न खोला जाए। खिड़कियां, दरवाजे पूरी तरह लगे हुए होना चाहिए। उन्होंने कहा, कि फ्रीज में जरूरी व खराब होने वाले सामान ही रखा जाना चाहिए। फ्रीज का कम्प्रेशर ठीक होना चाहिए, वरना बिजली ज्यादा लगेगी। फ्रीज में दूध, सब्जी गर्म अवस्था में सीधे नहीं रखना चाहिए। फ्रीज को बार-बार नहीं खोलना चाहिए। डोर पैकिंग भी ठीक हो।

Related Articles

Back to top button