संत रविदास सेवक संघ 12 फरवरी को धूमधाम से मनाएगा संत रविदास की जयंती

देवास। संत रविदास सेवक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संतोष पंचोली के निर्देशानुसार, जिलेभर में 12 फरवरी को संत रविदास जी की जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए आयोजन किए जाएंगे।
हाल ही में आयोजित संघ की बैठक में इस विशेष दिन के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
जिलेभर में सेवा दिवस का आयोजन-
संत रविदास सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम बालोदिया ने बताया, कि 12 फरवरी को शहर की विभिन्न सेवा बस्तियों में “सेवा दिवस” के रूप में संत रविदास जी की जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी, ताकि उनका दिन विशेष रूप से सहेजा जा सके।
प्रदेशभर में आयोजन-
प्रदेशाध्यक्ष संतोष पंचोली ने जानकारी दी कि प्रदेश के 52 जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संत रविदास जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाएंगे। इस दिन विविध प्रकार के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य संत रविदास जी के जीवन और teachings को लोगों के बीच फैलाना और समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना है।



