• Mon. Aug 18th, 2025

    खातेगांव: प्रसव पीड़ा में नहीं पहुंची 108 एम्बुलेंस, लापरवाही पर दिसंबर की परिचालन राशि काटी

    ByNews Desk

    Jan 16, 2025
    108-Ambulance
    Share

    108-Ambulance

    – प्रोजेक्‍ट हेड मैसर्स जेएईएस प्रोजेक्ट (आई) प्राईवेट लिमिटेड को दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए

    देवास। प्रदेश में 108 अंतर्गत संचालित सेवाएं शासन की अति आवश्यक सेवाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य गंभीर मरीजों को त्वरित उपचार के लिए परिवहन सेवा उपलब्ध कराना है।

    देवास जिले के खातेगांव में अर्जुन मेहदिया निवासी खातेगांव की पत्नी गयाबाई को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एम्बुलेंस को कॉल करने पर 108 एम्‍बुलेंस नहीं पहुंचने की घटना को संज्ञान में लेते हुए संचालक सह मुख्‍य प्रशासकीय अधिकारी एनएचएम डॉ. प्रज्ञा तिवारी ने प्रकरण में संलिप्‍त दो एम्बुलेंस वाहनों का संपूर्ण माह दिसम्‍बर-2024 की परिचालन व्‍यय राशि 2 लाख 40 हजार 061 का कटौत्रा किया है तथा प्रोजेक्‍ट हेड मैसर्स जेएईएस प्रोजेक्ट (आई) प्राईवेट लिमिटेड को निर्देश दिये है कि दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करें।

    उल्लेखनीय है कि श्री मेहदिया निवासी खातेगांव की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एम्बुलेंस के लिए कॉल किया गया, जिस पर बताया गया कि थोड़ी देर उपरांत वाहन पहुंच जाएगा परंतु लगभग आधा घण्टा इंतजार करने के उपरांत भी एम्बुलेस नहीं आई तथा घर पर ही प्रसव हो गया।

    Amaltas hospital

    काफी समय व्यतीत हो जाने उपरांत भी एम्बुलेंस के नहीं आने पर प्रसूता को हाथ ठेले पर अस्पताल की ओर निकल पड़े तथा रास्ते में एक लोडिंग वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचे, जहां त्वरित उपचार प्रारंभ किया गया। जच्चा-बच्चा दोनों की हालत सामान्य है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *