देवास। स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के पूर्व दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने योग क्रियाओं व सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। इसमें कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम योग क्रियाएं शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल शिप्रा के योग शिक्षक कृष्णकांत शर्मा के द्वारा करवाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल युवा कल्याण विभाग देवास के समन्वयक युनूस खान, ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना, स्कूल के प्राचार्य इंद्रनील बनर्जी, कॉर्डिनेटर हेड सपना मैडम, ओम सर, देवेंद्र सर, आकाश सर, सचिन सर, निखिल सर, नीता मैडम, करुणा मैडम व दीपिका मैडम की मुख्य भूमिका रही।
कार्यक्रम में उत्कर्ष योग करने पर पूर्णा उपाध्याय, हंसिका राठौर, श्रद्धा शरणागत, शानवी जायसवाल को सम्मानित किया गया। स्कूल के खेल अधिकारी राजीव चौहान ने अतिथियों को तुलसी के पौधे भेंट कर आभार जताया।
Leave a Reply